बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह,देखें पूरा शेड्यूल
11 नवंबर,नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की समापन के बाद अब भारत औऱ बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 14 नवंबर से होगी। इस सीरीज के बीसीसीआई पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले शाहबाज नदीम को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं चोट के कारण साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हुए कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई।
बैकअप ओपनर के तौर पर चुने गए युवा शुभमन गिल ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है।
Trending
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत सुबह 9.30 पर होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स में होगा। ये भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जिसकी शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत ।