भारत-बांग्लादेश के तीसरे T20I में बने 6 महारिकॉर्ड, दीपक-चहल ने रचा इतिहास
तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से
तेज गेंदबाज दीपक चहर के छह विकेट के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई।
इस मुकाबले में 6 बड़े रिकॉर्ड भी बने,आइए नजर डालते हैं उनपर।
Trending
बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
दीपक ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाजी द्वारा किया गया ये बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा। मेंडिस ने 18 सितंबर 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
दीपक ने इस मुकाबले में हैट्रिक भी चटकाई। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।