कानपुर, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत से महज तीन कदम दूर है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को न्यूजीलैंड टीम ने भारत द्वारा दिए गए 434 रनों के लक्ष्य के जवाब में भोजनकाल तक 205 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। कीवी टीम के लिए भोजनकाल तक मिशेल सेंटनर 57 और इश सोढ़ी 2 रनों पर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने दिन के पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए, जिनमें से दो विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिए।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर
अपने चौथे दिन के स्कोर (रविवार) के 93 रनों पर चार विकेट के नुकसान से आगे खेलने उतरी कीवी टीम को कल के नाबाद बल्लेबाज ल्यूक रोंची (80) और सेंटनर ने अच्छी शुरुआत दी।
दोनों ने टीम के खाते में 65 रन जोड़ लिए थे और लग रहा था कि ये जोड़ी मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में डाल देगी कि तभी रवींद्र जडेजा ने 158 के कुल स्कोर पर रोंची को अश्विन के हाथों कैच आउट करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
रोंची ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया। रोंची और सेंटनर ने पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की।