Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत से 3 कदम दूर

कानपुर, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत से महज तीन कदम दूर है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को न्यूजीलैंड

Advertisement
टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत से 3 कदम दूर
टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत से 3 कदम दूर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2016 • 12:14 PM

कानपुर, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत से महज तीन कदम दूर है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को न्यूजीलैंड टीम ने भारत द्वारा दिए गए 434 रनों के लक्ष्य के जवाब में भोजनकाल तक 205 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। कीवी टीम के लिए भोजनकाल तक मिशेल सेंटनर 57 और इश सोढ़ी 2 रनों पर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने दिन के पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए, जिनमें से दो विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिए।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2016 • 12:14 PM

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर

अपने चौथे दिन के स्कोर (रविवार) के 93 रनों पर चार विकेट के नुकसान से आगे खेलने उतरी कीवी टीम को कल के नाबाद बल्लेबाज ल्यूक रोंची (80) और सेंटनर ने अच्छी शुरुआत दी। 
दोनों ने टीम के खाते में 65 रन जोड़ लिए थे और लग रहा था कि ये जोड़ी मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में डाल देगी कि तभी रवींद्र जडेजा ने 158 के कुल स्कोर पर रोंची को अश्विन के हाथों कैच आउट करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

Trending

रोंची ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया। रोंची और सेंटनर ने पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की। 

जरूर पढ़ें:  एमएस धोनी से मिलने को बेताब हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस

रोंची के आउट होने के बाद विकेटकीपर वी.जे.वॉटलिंग (18) के साथ सेंटनर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर स्कोर 194 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर शमी ने वॉटलिंग को पगबाधा आउट कर भारत को दिन की दूसरी सफलता दिलाई।

कीवी टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि शमी ने मार्क क्रिग (1) को बोल्ड कर मेहमानों को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद सोढी ने सेंटनर का साथ दिया और भोजनकाल तक स्कोर 205 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए नौ रनों की साझेदारी हो चुकी है।  

जरूर पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

भारत की ओर से शमी के अलावा जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। इससे पहले चौथे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था। 

भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और इसके जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 262 रनों पर ही सिमट गई थी। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों पर घोषित कर दी थी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 434 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement