Advertisement

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने किया बहुत बड़ा कारनामा, टैस्ट क्रिकेट में कभी नहीं की ये गलती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया कंगारूओं के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका चेतेश्वर पुजारा

Advertisement
india tour of australia 2020-21 nathan lyon has never bowled a front foot no ball in his test career
india tour of australia 2020-21 nathan lyon has never bowled a front foot no ball in his test career (Google Search)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 17, 2020 • 04:20 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया कंगारूओं के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। पुजारा को नाथन लायन ने पवेलियन की राह दिखाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 17, 2020 • 04:20 PM

इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा होने से कुछ ओवर पहले ही मेजबान टीम को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट मिला।

Trending

इस मैच में पुजारा का अहम विकेट लेने वाले नाथन लॉयन ने एक और अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया। लायन अब तक अपने टेस्ट करियर में 24,500 से ज्यादा गेंदें डाल चुके हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी फ्रंट-फुट नो-बॉल नहीं फैंकी। यानि उन्होंने एक बार भी ओवर स्टैपिंग द्वारा नो-बॉल नहीं डाली है, जो कि आजकल बहुत कम देखने को मिलता है। 

2018 में लायन ने दो नो-बॉल फैंकी थी और अब उनके नाम पर कुल 3 नो-बॉल दर्ज हैं और हैरानी की बात ये है कि ये तीनों नो-बॉल उनके नाम पर फील्डर्स की गलती के कारण दर्ज हुई है और उससे भी हैरानी की बात ये है कि ये तीनों नो-बॉल्स लैग साइड पर एक अतिरिक्त फील्डर के सर्कल के बाहर खड़े होने के कारण देनी पड़ी।

अगर इस मैच की बात की जाए तो ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी और अजिंक्या रहाणे क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisement

Advertisement