Advertisement
Advertisement
Advertisement

'गावस्कर ने अपने बेटे को कई महीनों तक नहीं देखा था', विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ने पर बोले कपिल देव

India Tour Of Australia 2020-21: इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर भारत आने का फैसला किया है। विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट मैच...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 22, 2020 • 10:36 AM
India Tour Of Australia Kapil Dev reacts after Virat Kohli took paternity leave from the tour of Aus
India Tour Of Australia Kapil Dev reacts after Virat Kohli took paternity leave from the tour of Aus (Kapil Dev And Virat Kohli)
Advertisement

India Tour Of Australia 2020-21: इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर भारत आने का फैसला किया है। विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेट कपिल देव ने बयान दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जाने और वापस आने का जोखिम नहीं उठा सकते। सुनील गावस्कर ने अपने बेटे को कई महीनों तक नहीं देखा। यह अलग बात थी। चीजें बदलती रहती हैं। अगर मैं कोहली के बारे में बात करूं, जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी तब वह अगले दिन क्रिकेट खेलकर वापस आए थे। आज वह अपने बच्चे के लिए छुट्टी ले रही है। यह ठीक है, आप ऐसा कर सकते हैं।'

Trending


कपिल देव ने आगे कहा, ' आज के समय में अब आप एक विमान खरीद सकते हैं और वापस जा सकते हैं और तीन दिनों में फिर से वापस जा सकते हैं। मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि आज खिलाड़ी एक स्तर पर पहुंच गए हैं जहां वे ऐसा कर सकते हैं। मैं विराट के लिए खुश हूं। वह अपने परिवार को देखने के लिए वापस आ रहा है। मैं समझता हूं कि आपके पास जुनून है लेकिन सबसे बड़ा जुनून यह भी है कि अब आप पिता बनने वाले हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ होना है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का न होना निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।


Cricket Scorecard

Advertisement