कोलकाता, 30 नवंबर | भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश यू-19 टीम को एकतरफा मुकाबले में 219 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दे दी। मेहमान बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी हालांकि भारतीय गेंदबाजों के कसे हुए संयुक्त प्रदर्शन के आगे वे 36.5 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गए।
इसके बाद भारतीय टीम ने कप्तान रिकी भुई (नाबाद 20) और सरफराज खान (नाबाद 59) के बीच 75 रनों की बेहद आक्रामक नाबाद साझेदारी की बदौलत मात्र 13.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भुई ने 20 गेंदों पर चार चौके लगाए, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स जैसे धुरंधरों के साथ खेल चुके सरफराज ने 27 गेंदों की अपनी तेज-तर्रार पारी में नौ चौके और तीन छक्क जड़े।