Advertisement

अथर्वा और पवन के धमाकेदार शतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 428/4

24 जुलाई (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज अथर्वा ताएदे (177) और पवन शाह (नाबाद 177) के शानदार शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को 90 ओवरों में

Advertisement
India U19 pile up 428/4 on Day 1 against Sri Lanka U19 in Hambantota.
India U19 pile up 428/4 on Day 1 against Sri Lanka U19 in Hambantota. (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2018 • 11:19 PM

24 जुलाई (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज अथर्वा ताएदे (177) और पवन शाह (नाबाद 177) के शानदार शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को 90 ओवरों में चार विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बना लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2018 • 11:19 PM

यहां महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने 40 के स्कोर पर कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद ताएदे और शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 263 रन की साझेदारी हुई। 

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ताएदे ने 172 गेंदों पर 20 चौके और तीन छक्के लगाए। वह कुल 303 के स्कोर पर आउट हुए। स्टंप्स के समय शाह 227 गेंदों पर 19 चौके और नेहाल वाधेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं। 
देवदत्त पडिकल ने छह और आर्यन जुयाल ने 61 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 41 रन बनाए। 

श्रीलंका की ओर से सेनारत्ने और विजयकांत व्यासकांत एक-एक विकेट ले चुके हैं। 

भारतीय अंडर-19 टीम पहला मैच पारी और 21 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement