भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी- 20 में बनेगें 15 बड़े और हैरान करने वाले रिकॉर्ड
7 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी- 20 मैच रांची में खेला जाएगा। वनडे में जिस तरह से भारत ने जीत हासिल करी है वैसे ही कोहली एंड कंपनी टी- 20 में भी जीत हासिल करने की
पिछले 6 लगातार टी- 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने हर बार मैच जीतने में सफलता पाई है। यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम रांची टी- 20 इंटरनेशनल मैच हार जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम संयूक्त रूप से दूसरी ऐसी टीम बन जाएगी जो लगातार किसी एक टीम के लिए 7 टी- 20 मैच हारी हो।
टी- 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 49 बार डक पर आउट हो चुके हैं। यदि एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और डक पर आउट हो जाता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 9वीं ऐसी टीम बन जाएगी जिनके खिलाड़ी 50 दफा डक पर इस फॉर्मेट में आउट हुए हों।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
अब तक टी- 20 क्रिकेट में भारत की टीम ने यह चौथी दफा 3 मैचों की टी- 20 द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की टीम अबतक कोई भी 3 मैचों की टी- 20 सीरीज नहीं हारी है।
साल 2016 से लेकर अबतक जसप्रीत बुमराह ने टी- 20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटका चुके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस दौरान सर्वाधिक विकेट टी- 20 इंटरनेशनल में चकाए हैं। अफगानिस्तान के राशिश खान ने साल 2016 से लेकर अबतक 40 विकेट टी- 20 इंटरनेशनल में चटका चुके हैं।
साल 2016 से अबतक टी- 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 14 ओवर मेडन करने में सफलता पाई है। इस दौरान किसी टीम के गेंदबाजों के द्वारा टी- 20 इंटरनेशनल में फेंकी गई सबसे ज्यादा मेडन ओवर है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने इस दौरान अबतक तक एक भी ओवर मेडन फेंकने में सफलता नहीं पाई है।