भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी- 20 में बनेगें 15 बड़े और हैरान करने वाले रिकॉर्ड
7 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी- 20 मैच रांची में खेला जाएगा। वनडे में जिस तरह से भारत ने जीत हासिल करी है वैसे ही कोहली एंड कंपनी टी- 20 में भी जीत हासिल करने की
टी- 20 इंटरनेशनल में धोनी ने अबतक अपनी बल्लेबाजी के दौरान 983 गेंदों का सामना कर दिखाया है। यदि धोनी 17 गेंद और टी- 20 इंटरनेशनल में खेल लेते हैं तो तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने टी- 20 फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा गेंद खेलना का कमाल किया हो। कोहली ने अबतक टी- 20 इंटरनेशनल में 1344 गेंद तो रोहित शर्मा ने 1062 गेंद खेल चुके हैं।
14 रन रोहित शर्मा के द्वारा बनाते ही भारत में 3000 रन सभी फॉर्मेट में बनानें वाले वो 18वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएगें। ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनेगें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
60 रन वॉर्नर के बनाते ही वो ओपनर के तौर पर टी- 20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। गेल के नाम टी- 20 इंटरनेशनल में 1577 रन दर्ज है। ओपनर के तौर पर दिलशान ने 1720 रन टी- 20 इंटरनेशनल में बनाए हैं।
3 छक्के यदि वॉर्नर लगा लेते हैं तो सभी फॉर्मेट को मिलाकर 200 छक्के जड़ने वाले वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएगें तो वहीं वर्ल्ड के 23वें क्रिकेटर भी बनेगें।
9 कैच धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में लपके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी धोनी ने टी- 20 इंटरनेशनल में 9 कैच लपकने का कमाल किया है।
हार्दिक पांड्या 2 विकेट लने में सफल रहें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकट पूरे कर लेगें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें