India vs Australia 1st Test, Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। कल के खेल से आगे खेलते हुए भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 244 रन पर सिमट गई। जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और उसके दोनों ओपनर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
मैदान पर भारतीय गेंदबाज आग उगल रहे थे लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन का हाथ में आया कैच डर के मारे छोड़ दिया। मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने डीप फाइनलेग पर शॉट खेला। गेंद काफी देर हवा में थी। वहीं पर फील्डिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह ने गेंद को लपक तो लिया लेकिन उनसे एक गलती हो गई।
गेंद लपकते ही बुमराह ने गेंद बाउंड्री से बाहर फेंकने की कोशिश की हालांकि उस वक्त उनके पैर बाउंड्री लाइन से काफी दूर थे। बुमराह का रिएक्शन देखकर तो ऐसा ही लगता है कि शायद उन्हें लगा होगा कि कहीं वह कैच लेकर बाउंड्री पार न कर जाएं इसी डर की वजह से बुमराह ने गेंद पकड़ते ही उसे बाउंड्री के बाहर फेंकने की कोशिश की।
Dropped! Labuschagne gets a life on 12! #AUSvIND live: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/ooHxon8aCE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020