भारतीय टीम के लिए काला दिन तो अश्विन और ओकीफ ने बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड ()
पुणे, 24 फरवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच रिकार्डस का सिलसिला भी चला जिसमें भारतीय टीम, स्टीवन ओकीफ और रविचंद्रन अश्विन ने रिकार्ड बुक में अपने नाम दर्ज कराए। आईपीएल में घटे ये अनोखे कारनामा, आप भी जानिए
पहले दिन नौ विकेट पर 256 रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन शुक्रवार को पहले ओवर में आखिरी विकेट गंवाकर 260 रनों पर पवेलियन लौट गई। अश्विन ने रचा 38 साल पुराना इतिहास:


