IND vs AUS : डेविड वॉर्नर ने उड़ाई भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां, लेकिन 4 साल बाद कुछ इस तरीके से हुए आउट
सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर डेविड वॉर्नर (David Warner) और आरोन फिंच (Aaron Finch) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। इस बार वॉर्नर आक्रामक अंदाज मे नजर आए और भारतीय गेंदबाजों
सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर डेविड वॉर्नर (David Warner) और आरोन फिंच (Aaron Finch) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। इस बार वॉर्नर आक्रामक अंदाज मे नजर आए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
हालांकि, वॉर्नर सीरीज में पहला शतक लगाने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 77 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।
Trending
जिस तरह के फॉर्म में वॉर्नर नजर आ रहे थे, लग ही नहीं रहा था कि उन्हें कोई गेंदबाज आउट कर सकता है। ऐसे में वो अपनी गलती से ही आउट हो सकते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अपने शतक की तरफ बढ़ रहे वॉर्नर लगभग चार सालों बाद रन आउट के जरिए आउट हुए। 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में वॉर्नर श्रेयस अय्यर की शानदार थ्रो के चलते पवेलियन लौट गए और इस तरह से लगभग चार सालों बाद वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में रन आउट हुए।
आखिरी बार वॉर्नर 9 दिसंबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रन आउट हुए थे। इन चार सालों के दौरान वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4794 रन बनाए हैं।
Spot on
A brilliant direct hit from Shreyas Iyer and David Warner is run out!
A big wicket for India
#AUSvIND scorecard https://t.co/h5IaKNPjkbpic.twitter.com/u3prXgKJGS— ICC (@ICC) November 29, 2020भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है। भारत को दूसरा वनडे जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 390 रनों के एवरेस्ट को चढ़ना होगा। कंगारू टीम को इस पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (77 गेंद 83 रन) ने अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के भी लगाए।
इससे पहले दिन में, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।