सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर डेविड वॉर्नर (David Warner) और आरोन फिंच (Aaron Finch) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। इस बार वॉर्नर आक्रामक अंदाज मे नजर आए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
हालांकि, वॉर्नर सीरीज में पहला शतक लगाने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 77 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।
जिस तरह के फॉर्म में वॉर्नर नजर आ रहे थे, लग ही नहीं रहा था कि उन्हें कोई गेंदबाज आउट कर सकता है। ऐसे में वो अपनी गलती से ही आउट हो सकते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अपने शतक की तरफ बढ़ रहे वॉर्नर लगभग चार सालों बाद रन आउट के जरिए आउट हुए। 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में वॉर्नर श्रेयस अय्यर की शानदार थ्रो के चलते पवेलियन लौट गए और इस तरह से लगभग चार सालों बाद वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में रन आउट हुए।