Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा वनडे): जानिए प्लेइंग XI, ऑस्ट्रेलिया टीम में दो अहम बदलाव

5 मार्च। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद में खेले

Advertisement
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा वनडे):  जानिए प्लेइंग XI, ऑस्ट्रेलिया टीम में दो अहम बदलाव Images
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा वनडे): जानिए प्लेइंग XI, ऑस्ट्रेलिया टीम में दो अहम बदलाव Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 05, 2019 • 01:17 PM

5 मार्च। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को जीतते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। यहां भारत अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा। आस्ट्रेलिया भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी। स्कोरकार्ड

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। आस्ट्रेलिया जरूर दो बदलावों के साथ उतरी है। शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में मौका मिला है। एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर जाना पड़ा है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 05, 2019 • 01:17 PM

टीमें : 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, नाथन लॉयन। 

Trending

Advertisement

Advertisement