India vs Australia 2nd T20I Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पहले मुकाबले में भारत के लिए बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था, जिसके दम पर टीम ने जीत का विशाल लक्ष्य हासिल किया। वहीं रिंकू सिंह ने एक बार फिनिशर की भूमिका निभाई। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया लेकिन दोनों ही बहुत महंगे भी साबित हुए। मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने शानादार बल्लबाजी की और अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाया। वहीं वर्ल्ड कप में बेरंग दिखे स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। मार्कस स्टोइनस और नाथन एलिस के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने विकेट चटकाए।