Advertisement

मेलबर्न टेस्ट : चमके मयंक, पुजारा, भारत अच्छी स्थिति में

मेलबर्न, 26 दिसम्बर - भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बुधवार पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा। इन दोनों...

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial December 26, 2018 • 23:28 PM
Advertisement

18.5 ओवर में पैट कमिंस ने फिंच के हाथों विहारी को कैच करा उनकी 66 गेंदों में आठ रनों की पारी का अंत किया। विहारी का विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। 

दूसरे सत्र में मयंक ने संयम के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। वह अपने पहले मैच में रन बनाने की जल्दबाजी में नहीं थे और गेंद से हिसाब से अपना नैचुरल खेल खेल रहे थे। उन्होंने इस बीच आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों का अच्छा सामना किया। अभी तक भारत के सभी बल्लेबाजों पर हावी रहने वाले नाथन लॉयन को भी मयंक ने अच्छे से खेला और उन्हीं की गेंद पर चौका मार अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। 

उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी कमिंस ने तोड़ा। तेज गेंदबाज ने 123 के कुल स्कोर पर मयंक को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया। कमिंस की लेग स्टम्प पर पटकी गई गेंद मयंक के ग्ल्वस को छूती हुई पेन के दस्तानों में जा समाई। मयंक ने अपनी शानदार पारी में 161 गेंदें खेली जिनमें से आठ पर चौके और एक पर छक्का मारा। मयंक के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। 

मयंक के जाने के बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए पुजारा सिरदर्द बन गए। पुजारा ने अपने फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा। इसमें उन्हें कोहली का साथ मिला। दोनों ने तीसरे सत्र में मेजबान टीम के गेंदबाजों को मायूस करते हुए विकेट नहीं लेना दिया। दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर ली है। 

आस्ट्रेलिया के पास कोहली को आउट करने का मौका आया था, लेकिन 47 के ही निजी स्कोर पर टिम पेन ने स्टार्क की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। 

पुजारा ने अपनी पारी में अभी तक 200 गेंदें खेलीं और छह चौके मारे हैं। अपने अर्धशतक से तीन रन दूर कप्तान ने भी छह चौके मारे हैं और 107 गेंदों का सामना किया है। 

आस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ कमिंस ही विकेट ले पाए हैं। 


आईएएनएस

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement