न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 23 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ 28 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड को वाइट बॉल क्रिकेट में लीड करने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस के 22 साल के खिलाड़ी को मिली टी20 टीम में जगह
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में 22 साल के बेवॉन जैकब्स को शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले डोमेस्टिक सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ये यंग प्लेयर 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 41 की औसत से 287 रन ठोक चुका है। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 12 मैचों की 9 इनिंग में 130 रन दर्ज हैं। बेवॉन के टी20 के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 6 इनिंग में लगभग 33 की औसत से 134 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 का रहा है।