23 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वन डे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। सीरीज 4-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। लेकिन आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। आइए जानते हैं सिडनी वन डे में बने रिकॉर्ड्स के बारे में-
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए 331 रन के टारगेट को हासिल करते ही भारतीय टीम ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह किसी भी टीम द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (284 रन) के नाम था।
पर्थ औऱ ब्रिस्बेन में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा आज सीरीज का अपना तीसरा शतक जड़ने से चुक गए। लेकिन उन्होंने वन डे क्रिकेट में अपने 5 हजार रन जरूर पूरे कर लिए। रोहित ने 145 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल करी। वह वन डे क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। माइकल बेवन , एंड्रयू सायमंड्स , माइक हसी और भाई शॉन मार्श के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
सिडनी में खेले गए 15 वन डे मैचों में भारत की यह दूसरी जीत है। इससे पहले 2007/08 में सीबी सीरीज के पहले फाइनल को जीतकर भारत ने सिडनी में अपनी पहली जीत हासिल की थी।
भारत की जीत के हीरो रहे मनीष पांडे वन डे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में अपना पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कमाल अपनी तीसरी पारी के दौरान किया और केदार जाधव के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने चार पारियों में अपना पहला शतक जमाया था।
रोहित शर्मा ज्योफ्री बायकाट और एंडी फ्लावर के बाद ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे मैचों में 99 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
ऐसा चौथी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के बाद कोई वन डे हारी है। इससे पहले भी ऐसे तीन मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ही हराया है।
मनीष पांडे द्वारा बनाया गया नाबाद शतक इस सीरीज का ग्यारवां शतक था। जो कि एक द्वीपक्षीय सीरीज में लगाए गए शतकों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 2013 में भारतीय धरती पर हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 9 शतक लगे थे।
अपनी सरजमीं पर लगातार 19 वन डे मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नंवबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वन डे मैच हारा था।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वन डे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कल लिए हैं। 21 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली ऐसा सबसे तेज करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 19 पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उनके बाद सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा (20 पारियों) में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। ग्राहम गूच, विवियन रिचर्ड्स,और एबी डी विलियर्स ने भी यह कारनामा 21 पारियों में किया है।