India vs Australia Brisbane Weather Forecast Rain Play Spoilsport at Gabba (Brisbane Weather Forecast (image source: google))
India vs Australia 4th Test, Brisbane Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल का अंतिम सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 369 रन के जवाब में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं।
फिलहाल यह मैच बराबरी पर है। ब्रिसबेन में मौसम के आसार ठीक नहीं हैं और मौसम विभाग की मानें तो इस टेस्ट मैच के चौथे और पांचवे दिन भी बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो फिर दर्शक अंतिम टेस्ट मैच का रोमांच मिस कर जाएंगे। ब्रिसबेन में कल के दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन सोमवार और मंगलवार को बारिश के आसार ने चिंता बढ़ा दी है।
