Advertisement

IND VS AUS: भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को कंगारूओं ने किया T-20 में शामिल, टेस्ट मैचों में बरपा चुका है कहर

India vs Australia:आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए कैमरून ग्रीन के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया है। ग्रीन को इंडिया-ए के साथ

Advertisement
India vs Australia Cameron Green released and Nathan Lyon added to Australia T20 squad against india
India vs Australia Cameron Green released and Nathan Lyon added to Australia T20 squad against india (Australia t-20 squad )
IANS News
By IANS News
Dec 05, 2020 • 01:00 PM

India vs Australia:आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए कैमरून ग्रीन के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया है। ग्रीन को इंडिया-ए के साथ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए आस्ट्रेलिया-ए टीम से जुड़ने के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है।

IANS News
By IANS News
December 05, 2020 • 01:00 PM

लॉयन का टी-20 टीम में शामिल किया जाना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि उन्हें टी-20 विशेषज्ञ नहीं समझा जाता। वह इस प्रारुप में सिर्फ दो मैच ही खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 में खेला था। आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में 11 रनों से हार मिली थी। 

Trending

इस मैच में दो लेग स्पिनर एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन खेले थे। टीम इस समय खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही है। कप्तान एरॉन फिंच को पहले मैच में हिप में चोट लगी थी उनकी स्कैन रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। भारत को दूसरा टी-20 मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है।

बता दें कि आस्ट्रेलियाई चयनकतार्ओं ने इंडिया-ए के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए 13 सदस्यीय आस्ट्रेलिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। यह तीन दिवसीय मैच ओवल के मैदान पर रविवार से शुरू होगा। इस टीम में आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स भी हैं। 

Advertisement

Advertisement