21 दिसंबर। एक तरफ जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। माइकल वॉन ने माना है कि अब यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने वाली है।
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से हरा दिया था। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने आखिरी बचे दो टेस्ट मैचों को लेकर अपनी राय ट्विटर पर पोस्ट की है।
Final thought as I leave Aussie ... Australia will Win the series ... Lyon is going to prove to be the difference ... #AUSvIND ... Anyway back to the cold ... See you all down under in early jan @FoxCricket
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 20, 2018
एक तरफ जहां माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज का विजेता मान रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को ही सीरीज का विजेता माना है।