'अब ये मत कहना हमारे पास स्मिथ-वॉर्नर नहीं थे', चोटिल टीम इंडिया को हराने में छूटे ऑस्ट्रेलिया के पसीने
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। तीन टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मात दी थी। लेकिन तब उसकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे ऐसे में क्रिकेट जगत में यह बात उठने लगी थी कि टीम इंडिया ने कमोजर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है लेकिन इस बार खेल पूरा विपरीत है। कंगारूओं के लिए इस सीरीज में इज्जत बचा पाना भी फिलहाल मुश्किल ही लगता है।
Update: Play on Day 2 has been abandoned due to wet outfield. Play on Day 3 will resume at 9.30AM local time. #AUSvIND pic.twitter.com/dN2bt53lcf
Trending
— BCCI (@BCCI) January 16, 2021
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए हैं। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं। फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। कल का दिन इस टेस्ट मैच के लिए अहम होने वाला है।