BBL 10: जोश फिलिप की तूफानी पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कोर्चर्स को 7 विकेटों से हराया
कैनबेरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 41वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कोर्चर्स को 7 विकेट से हराया। देखें पूरा स्कोरकार्ड इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने स्कोर्चर्स के दिए गए 164 रनों के
कैनबेरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 41वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कोर्चर्स को 7 विकेट से हराया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने स्कोर्चर्स के दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। सिडनी की टीम की ओर से ओपनर जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेम्स वेन्स ने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों के बेजोड़ पारियों की मदद से सिडनी की टीम ने लक्ष्य को आसानी से पा लिया।
Trending
पर्थ स्कोर्चर्स की टीम से जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ और फवाद अहमद के खाते में एक-एक विकेट गया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कोर्चर्स की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली और उनके दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। जैसन रॉय 21 रन तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोलिन मुनरो ने 34 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों के प्रयास से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
सिडनी सिक्सर्स की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट, डेनियल क्रिश्चियन और जेक बॉल ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं स्टीव ओ कैफे के खाते में एक विकेट गया।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now