Cricket Image for BBL 10: जोश फिलिप की तूफानी पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कोर्चर्स को 7 व (Pic Credit- Twitter)
कैनबेरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 41वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कोर्चर्स को 7 विकेट से हराया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने स्कोर्चर्स के दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। सिडनी की टीम की ओर से ओपनर जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेम्स वेन्स ने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों के बेजोड़ पारियों की मदद से सिडनी की टीम ने लक्ष्य को आसानी से पा लिया।
पर्थ स्कोर्चर्स की टीम से जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ और फवाद अहमद के खाते में एक-एक विकेट गया।