'हर किसी के बाहर हो जाने पर किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी', ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने पर बोले मैथ्यू वेड
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच चोट की वजह से बाहर हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी करते
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच चोट की वजह से बाहर हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान टॉस के समय मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रलियाई टीम की कप्तानी करने को लेकर कहा था कि यह सपना सच होने जैसा है।
मैथ्यू वेड ने कहा कि, 'यह सपना सच होने जैसा है। हर किसी के टीम से बाहर हो जाने के कारण किसी न किसी को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। हेज़लवुड बाहर हैं, उन्होंने बैक-टू-बैक गेम के बाद थोड़ा दर्द महसूस किया जिसके चलते हम उन्हें थोड़ा आराम दे रहे हैं। इस मैच में हम सैम्स, टाई और स्टोईनिस के साथ जा रहे हैं।'
Trending
इस मैच में मैथ्यू वेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड आज के मैच में ओपनिंग करने आए थे और पहली ही गेंद से उन्होंने शॉट खेलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया था। पॉवरप्ले के दौरान वेड ने सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी।
वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी के मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं।