आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच से पहले टीम इंडिया अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और विराट कोहली एक गेंदबाज़ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इस मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है।
अश्विन ने कंगारू पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को आउट करके फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। इस मैच से पहले ये सवाल उठ रहे थे कि क्या अश्विन को भारत की प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलेगी या नहीं लेकिन कंगारूओं के खिलाफ इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों का मुंह बंद हो गया होगा।
35 साल की उम्र में भी अश्विन की गेंदबाज़ी में वही पुरानी धार नज़र आ रही है ऐसे में उनको आने वाले मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है। हालांकि, दो गेंदों में दो विकेट लेने वाले अश्विन हैट्रिक नहीं ले पाए लेकिन उनका ये प्रदर्शन कप्तान विराट कोहली के लिए सुखद एहसास होगा।
Ashwin dismantles Australia top order https://t.co/VJ4XiGohnO via @t20wc
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) October 20, 2021