India vs Australia 4th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। विकेटकीपिंग के दौरान पंत को रंगबिरंगा चश्मा पहने हुए देखा गया। पंत के फनी चश्मे को देखकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भी कमेंटरी के दौरान रिएक्ट किया है।
शेन वॉर्न ने कहा, 'लग रहा है ऋषभ पंत सर्विस स्टेशन से सीधे चश्मा खरीदकर आए हैं।' वहीं कमेंटरी के दौरान वॉर्न ने मजाक-मजाक में आईपीएल में शिखर धवन द्वारा पहने गए फनी चश्मे का भी जिक्र किया। वार्न ने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों द्वारा धूप के चश्मों को लेकर काफी खराब-खराब च्वाइस रही हैं, लेकिन कुछ के द्वारा अच्छा चुनाव भी किया गया है। मुझे पता नहीं कि ये लोग किस श्रेणी में आते हैं।'
शेन वॉर्न ने इसके बाद ट्विटर पर खुद की एक फनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह भी फनी चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। शेन वॉर्न ने अपने इस ट्वीट में ऋषभ पंत को भी टैग किया है। हालांकि कुछ यूजर्स को शेन वॉर्न का यह मजाक पंसद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
And one more pair of servo sunnies @FoxCricket @RishabhPant17 hahaha !!!pic.twitter.com/ZS7tVcQcXY
— Shane Warne (@ShaneWarne) January 16, 2021