'कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता', ऋषभ पंत की अनुपस्थिति पर बोले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। ऋषभ पंत की कमी टीम इंडिया को खलने वाली है।
India vs Australia Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज से पहले, भारत को एक बड़ा झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पिछले महीने एक कार दुर्घटना में गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा। पंत खतरे से बाहर हैं, लेकिन इसके साथ ही वह लंबे टाइम तक क्रिकेट से दूर भी हो गए हैं। पंत के सिर, पीठ और पैर में चोटें लगी हैं। पंत की अनुपस्थिति में, भारत ने दो विकेटकीपरों के रूप में ईशान किशन और केएस भरत को टीम में चुना है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खलेगी। चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, 'भारत के पास साबित करने के लिए कुछ बिंदु भी हैं, कम से कम ये तो है ही कि ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट कैसा प्रदर्शन करता है। पंत की अनुपलब्धता से भारत को तगड़ा झटका लगेगा। कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता।'
Trending
चैपल ने लिखा, 'मुख्य चीज जो पंत के टीम में ना होने से भारत खोएगा वह शानदार रन रेट है, जो उनकी जुझारू आक्रामकता से टीम इंडिया को मिलता था। गेंदबाजों पर हावी होने की पंत की इच्छा को कोई नहीं रिप्लेस कर सकता है, इसलिए भारत के टॉप बल्लेबाजों को ना केवल प्रदर्शन करना है बल्कि अच्छी स्ट्राइक रेट भी बनाए रखनी है।'
- Border Gavaskar Trophy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2023
- WTC Final
- Ashes
A Massive Year For The Aussies!#INDvAUS #ENGvAUS #WTC #WTCFinal pic.twitter.com/ZOWTkpXCDO
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
चैपल ने आगे लिखा, 'रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुख्य कार्यों में से एक नाथन लॉयन पर मानसिक श्रेष्ठता स्थापित करना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया नियमित विकेट लेने वाले नाथन लॉयन पर ज्यादा भरोसा नहीं कर पाएगा, तो उनकी गेंदबाजी "बिग थ्री" पर काफी हद तक निर्भर करने लगेगी।'