Rishabh pant accident
ऋषभ पंत से मिले युवराज सिंह, बोले- 'जल्द वापसी करेगा चैंपियन'
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कार एक्सिडेंट के बाद से रिकवर कर रहे हैं। पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इस एक्सिडेंट के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल पंत सोशल मीडिया के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने चाहनेवालों को अपनी सेहत का अपडेट दे रहे हैं।
इसी बीच पंत की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उनके साथ युवराज सिंह को भी देखा जा सकता है। दरअसल, युवराज सिंह ने पंत से मुलाकात की है और उनका हौंसला बढ़ाया है। युवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ पंत को देखा जा सकता है।