दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत बेहद खराब रही। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली को उनके पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए दिल्ली के सामने 194 रनों का लक्ष्य था लेकिन डेविड वॉर्नर के अर्द्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम 143 रन ही बना सकी।
इस मैच में बेशक दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दिल्ली के कैंप ने इस मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे फैंस को ऋषभ पंत की कमी बिल्कुल महसूस नहीं हुई। दोनों टीमों के बीच मैच से पहले पंत की जर्सी डीसी के डगआउट में लटकी देखी गई। डीसी के इस प्यारे से जेस्चर ने सोशल मीडिया पर तूफान सा ला दिया।
फैंस ने पंत के ठीक होने लिए शुभकामनाओं के साथ ट्विटर पर बाढ़ ला दी। डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पहले ही कह दिया था कि पंत को रिप्लेस करना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग 'असंभव' है। ऐसे में वो पूरी कोशिश करेंगे कि पंत किसी ना किसी रूप में दिल्ली के डगआउट में जरूर नजर आएं और अब फैंस के लिए उनकी जर्सी को डगआउट में देखना बेहद खास था।
RP17 #CricketTwitter #IPL2023 #LSGvDC #RishabhPant #IndianCricket #Rishabhpant pic.twitter.com/cgZzb0UaNF
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2023