Advertisement

ऋषभ पंत को लेकर आयी बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में अभी कुछ और समय लगेगा और अगर वह आगामी जनवरी तक मैदान पर वापस आ जाते है, तो इसे बहुत तेजी से रिकवरी के रूप में माना

Advertisement
ऋषभ पंत को लेकर आयी बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते है बाहर
ऋषभ पंत को लेकर आयी बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते है बाहर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 25, 2023 • 09:37 PM

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में अभी कुछ और समय लगेगा और अगर वह आगामी जनवरी तक मैदान पर वापस आ जाते है, तो इसे बहुत तेजी से रिकवरी के रूप में माना जाएगा।  आपको बता दे कि पंत का 30 दिसंबर 2022 के अंत में अपने होम टाउन जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 25, 2023 • 09:37 PM

इस भयानक एक्सीडेंट की वजह से पंत एशिया कप और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ये चीज भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करने आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने चलने के लिए बैसाखी का सहारा लिया था। पंत के करीबियों का मानना है उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ्ते और लगेंगे। बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज आखिरी बार दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खेलता हुआ दिखाई दिया था। 

Trending

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार  पंत तेजी से फिट हो रहे है लेकिन क्रिकेट फिट होने के लिए उन्हें सात से आठ महीने और लग जाएंगे। उन्हें विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है और शुरुआत में उनकी वापसी एक बल्लेबाज के रूप में होगी, जो भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। पंत ने जनवरी में लिगामेंट टियर के लिए सर्जरी की थी और मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च इंस्ट्यूट  में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में हैं। ऐसी संभावना है कि पंत की एक और सर्जरी हो सकती है।

Also Read: IPL T20 Points Table

पंत के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 129 मैच खेले है और 4,123 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 19 अर्धशतक देखने को मिले है। पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मैच में 147.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2838 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है। 

Advertisement

Advertisement