क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में अभी कुछ और समय लगेगा और अगर वह आगामी जनवरी तक मैदान पर वापस आ जाते है, तो इसे बहुत तेजी से रिकवरी के रूप में माना जाएगा। आपको बता दे कि पंत का 30 दिसंबर 2022 के अंत में अपने होम टाउन जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
इस भयानक एक्सीडेंट की वजह से पंत एशिया कप और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ये चीज भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करने आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने चलने के लिए बैसाखी का सहारा लिया था। पंत के करीबियों का मानना है उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ्ते और लगेंगे। बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज आखिरी बार दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खेलता हुआ दिखाई दिया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंत तेजी से फिट हो रहे है लेकिन क्रिकेट फिट होने के लिए उन्हें सात से आठ महीने और लग जाएंगे। उन्हें विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है और शुरुआत में उनकी वापसी एक बल्लेबाज के रूप में होगी, जो भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। पंत ने जनवरी में लिगामेंट टियर के लिए सर्जरी की थी और मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च इंस्ट्यूट में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में हैं। ऐसी संभावना है कि पंत की एक और सर्जरी हो सकती है।