IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। क्रिकेट फैंस जल्द ही इस आक्रमक खिलाड़ी को मैदान पर देखना चाहते हैं। दिल्ली टेस्ट के दौरान ऐसा देखने को मिला है। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस लोकल बॉय ऋषभ पंत को याद करते नज़र आए। यह दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। मेजबान टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी और मुश्किलों में नज़र आ रही थी। ऐसे में भारतीय टीम को सपोर्ट करने आए फैंस को स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की याद आई। वायरल वीडियो में सभी फैंस ऋषभ पंत का नाम जोर-जोर से लेते सुने जा सकते हैं। यही वजह है यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Rishabh Rishabh Chants In Delhi's Stadium
— (@CrickAnkit03) February 18, 2023
Get well soon brother #RishabhPant #RP17 #INDvAUS pic.twitter.com/lIHj4kSSc1
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 262 रन बनाकर ऑलआउट हुई, लेकिन इसी बीच एक समय ऐसा आया था जब मेजबानों ने 7 विकेट महज 139 रनों तक गंवा दिये थे। नाथन लियोन ने भारतीय पारी के पांच विकेट चटकाए। ऋषभ पंत लियोन के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पर दबाव बनाते हैं, यही वजह है लोकल बॉय को खूब मिस किया गया।