13 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को होलकर स्टेडियम में इंदौर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अबतक खेले अपने 5 टेस्ट मैचों में 5 टेस्ट मैच जीतकर कमाल का परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप में विजय क्रम को बनाए रखना चाहेगी।
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के पास काफी सारे रन बनानें का मौका होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए सीरीज में दोनों ने बतौर ओपनर कुल 829 रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेगी।
रहाणे पर भी फॉर्म बरकरार रखने की जिम्मेदारी, कोहली के खिलाफ बांग्लादेश गेंदबाजों की होगी परीक्षा