Advertisement

IND vs BAN: पंत-पुजारा और रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने की कगार पर, पहले टेस्ट में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

India vs Bangladesh 1st Test Stats Preview: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार (14 दिसंबर) से चटगांव में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 13, 2022 • 15:28 PM
IND vs BAN: पंत-पुजारा और रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने की कगार पर, पहले टेस्ट में बना सकये हैं ये रि
IND vs BAN: पंत-पुजारा और रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने की कगार पर, पहले टेस्ट में बना सकये हैं ये रि (Image Source: Google)
Advertisement

India vs Bangladesh 1st Test Stats Preview: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार (14 दिसंबर) से चटगांव में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच अगर टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो 22 साल के इतिहास में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं, बांग्लादेश की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला गया था। भारत-बांग्लदेश के पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं।

टेस्ट में 450 विकेट

Trending


रविचंद्रन अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट चटका लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने अब तक खेले गए 86 टेस्ट मैच की 162 पारियों में 442 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा विकेट सिर्फ महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं।

अश्विन अगर इस मैच में ही ये कारनामा करते हैं तो वह सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

पुजारा के 7000 रन

चेतेश्वर पुजारा अगर इस मैच में 209 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

पुजारा ने अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैच की 164 पारियों में 43.81  की औसत से 6792 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर,वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने ही भारत के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है।

पंत के 50 छक्के

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की दरकार है। पंत ने अब तक 31 टेस्ट की 53 पारियों में 48 छक्के जड़े हैं। भारत के लिए अब तक टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी,सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,कपिल देव, सौरव गांगुली और रविंद्र जडेजा ने ही किया है।

4000 इंटरनेशनल रन

25 रन बनाते ही पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे।  

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

 
 


Cricket Scorecard

Advertisement