India vs Bangladesh 1st Test Stats Preview: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार (14 दिसंबर) से चटगांव में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच अगर टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो 22 साल के इतिहास में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं, बांग्लादेश की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला गया था। भारत-बांग्लदेश के पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
टेस्ट में 450 विकेट
रविचंद्रन अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट चटका लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने अब तक खेले गए 86 टेस्ट मैच की 162 पारियों में 442 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा विकेट सिर्फ महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं।