India vs Bangladesh 2nd Semi Final ICC Champions Trophy 2017 ()
बर्मिंघम, 15 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहंचा है, वहीं भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है।
लाइव स्कोर: भारत बनाम बांग्लादेश
भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट को जीता था। इसके अलावा, वह 2000 में फाइनल का रास्ता तय करने में सफल रहा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाया।बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं।