कप्तान रोहित शर्मा के नाम इतिहास रचने का मौका, 400 इंटरनेशनल छक्का जमाने से महज दो कदम दूर ! Images (twitter)
नागपुर, 10 नवंबर | भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है। जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
नागपुर में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम टी-20 सीरीज को जीतना चाहेगी। अबतक भारतीय टीम ने नागपुर में 3 मैच खेलें हैं जिसमें 1 मैच में ही भारतीय टीम को जीत मिली है।