कप्तान रोहित शर्मा के नाम इतिहास रचने का मौका, 400 इंटरनेशनल छक्का जमाने से महज दो कदम दूर !
नागपुर, 10 नवंबर | भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है। जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम
नागपुर, 10 नवंबर | भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है। जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
Trending
नागपुर में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम टी-20 सीरीज को जीतना चाहेगी। अबतक भारतीय टीम ने नागपुर में 3 मैच खेलें हैं जिसमें 1 मैच में ही भारतीय टीम को जीत मिली है।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा समझदारी के साथ प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे तो वहीं अपनी बल्लेबाजी से भी बड़ा स्कोर बनानें की कोशिश करेंगे। दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने 85 रनों की पारी खेली थी।
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा नागपुर की पिच का निरक्षण भी करने गए थे और साथ ही पानी के बोतल से बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए भी नजर आए हैं।
400 छक्के का रिकॉर्ड
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकार्ड हासिल करने के करीब हैं। बांग्लादेश सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के पूरे करने से दो कदम दूर हैं। रोहित अगर और दो छक्के लगा लेंगे तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे।