T20 World Cup 2022: जानिए भारत-बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास होगा (Image Source: Google)
India vs Bangladesh T20 Head to Head Record: टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली पहली हार के बाद टीम इंडिया बुधवार (2 नवंबर) को सुपर 12 राउंड का अपना चौथा मुकाबला पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। नीदरलैंड को छोड़कर ग्रुप 2 की बाकी सभी टीमें सेमीफाइनल क्वालीफीकेशन की रेस में हैं, ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें इस मुकाबले को जीत कर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।
यह मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में हुए 2015 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के बाद से दोनों टीमों के बीच एक अलग प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस में अलग जोश रहता है।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड