भारत Vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा है भारी ? Images (twitter)
28 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर को होगा। भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें सभी मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है।
टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच
8 मैचों में से सिर्फ एक मैच भारत में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। मार्च 2016 में बेंगलुरू के मैदान पर टी-20 में बांग्लादेश की टीम भारत के सामने थे जो कि वर्ल्ड टी-20 के दौरान मैच खेला गया था। जिसमें 8 विकेट से बांग्लादेश की टीम को जीत मिली थी। इसके अलावा सभी मैच भारत से बाहर खेले गए हैं। नॉर्टिंघम में 1 मैच, ढ़ाका में 3 मैच, बैंगलुरू में 1 मैच और 3 मैच कोलंबो में खेले गए हैं।