भारत Vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा है भारी ?
28 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर को होगा। भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें सभी मैच भारतीय
28 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर को होगा। भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें सभी मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है।
टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच
Trending
8 मैचों में से सिर्फ एक मैच भारत में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। मार्च 2016 में बेंगलुरू के मैदान पर टी-20 में बांग्लादेश की टीम भारत के सामने थे जो कि वर्ल्ड टी-20 के दौरान मैच खेला गया था। जिसमें 8 विकेट से बांग्लादेश की टीम को जीत मिली थी। इसके अलावा सभी मैच भारत से बाहर खेले गए हैं। नॉर्टिंघम में 1 मैच, ढ़ाका में 3 मैच, बैंगलुरू में 1 मैच और 3 मैच कोलंबो में खेले गए हैं।
ऐसे में अब इस टी-20 सीरीज में यकिनन भारत का पलड़ा भारी है लेकिन छोटो फॉर्मेंट में पुराने रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते हैं। यानि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मैच जीतने के लिए 100 फीसदी परफॉर्मेंस करनी होगी।
भारत और बांग्लादेश- टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने अबतक कुल 120 मैच खेले हैं जिमें 74 में जी और 42 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 1 मैच टाई रहा है इसके अलावा 3 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 88 मैच खेले हैं जिसमें 29 मैच में जीत मिली है 58 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।