India vs Bangladesh: चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। फैंस को उम्मीद थी कि मैदान पर किंग कोहली का जलवा देखने को मिलेगा लेकिन, ऐसा ना हो सका।
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली को तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। गेंद घूमी और विराट को चौंका दिया। वास्तव में गेंदबाज ने छोटी गेंद फेंकी थी इसलिए इस गेंद को विराट लेग-साइड पर खेलने के लिए बैक फुट पर चले गए, अचानक गेंद पिच के बीच से तेजी से घूमी और बैक पैड पर जा लगी।
अंपायर माइकल गॉफ ने उंगली उठा दी। एकमात्र सवाल यह था कि क्या यह लाइन में थे या नहीं। पुजारा से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया। बॉल-ट्रैकर ने लेग स्टंप के अनुरूप पिचिंग दिखाई साफ पता चला कि कोहली आउट हैं। कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए।
Taijul Islam cleans up Virat Kohli with a beauty. Kohli dismissed for just 1.#BANvIND #INDvBANpic.twitter.com/RvFg81bmS2
— Cricket With ABDULLAH (@AbdullahBDFan) December 14, 2022