भारत- इग्लैंड के पहले वनडे में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, रोहित-कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर (Image Source: AFP)
India vs England 1st ODI Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
विराट कोहली के 14000 रन
विराट कोहली अगर 94 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। कोहली ने अभी तक खेली गई 283 वनडे पारियों में 58.18 की औसत और 93.54 की स्ट्राईक रेट से 13906 रन बनाए हैं।