Ind vs Eng: टीम इंडिया हारी लेकिन 'कैमरामैन ने बटोरी सुर्खियां, 30 सेंकड तक एक ही फ्रेम में रखा कैमरा
India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों से ज्यादा सुर्खियां कैमरामैन ने


India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों से ज्यादा सुर्खियां कैमरामैन ने बटोरी हैं। मैच के दौरान कैमरामैन ने कैमरे का एंगल कुछ ऐसा रखा कि सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार से ज्यादा चर्चा उसकी हो रही है।
हुआ यूं कि कैमरामेन द्वारा 30 सेकंड का ज्यादा समय एक ही एंगल पर रखा गया था। कैमरामैन द्वारा कैप्चर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स द्वारा जमकर उस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। फिलहाल टीम इंडिया के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया जरूर इस सीरीज में वापसी करेगी।
Trending
Cameraman never disappoints. #INDvENG pic.twitter.com/cKpsBIfCuU
— Krishna(@Kris7na_) March 12, 2021बता दें कि पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराश किया और निर्धारित 20 ओवर में महज 124 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैडं की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi