Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल ‘टेस्ट’ देने उतरेगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

बर्मिघम, 31 जुलाई (CRICKETNMORE)| टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत के सामने एक नई चुनौती इंतजार कर रही है। यह चुनौती है इंग्लैंड की। दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से एजबेस्टन में शुरू

Advertisement
India vs England 1st test match preview
India vs England 1st test match preview (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2018 • 11:11 PM

बाकी बल्लेबाजी क्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि तीन नंबर पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म खराब है, लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें बाहर करने के मूड में नहीं लग रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2018 • 11:11 PM

चौथे नंबर पर कप्तान कोहली और फिर रहाणे हैं। विकेटकीपिंग में भारत के पास दो विकल्प- दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत हैं। टीम प्रबंधन पंत को मौका देगा या कार्तिक को उतारेगा, यह भी उसके लिए बड़ा फैसला होगा, हालांकि अनुभव के कारण कार्तिक अंतिम एकादश में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं। 

Trending

इंग्लैंड की बात की जाए तो उसने मौजूदा हालात को देखते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद को अंतिम-11 में जगह दी है। राशिद टेस्ट संन्यास से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर-2016 में भारत के खिलाफ भारत में ही खेला था। मोइन अली को उनके कारण बाहर जाना पड़ा है। 

तेज गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की उम्मीदें संभालेंगे। इन दोनों को खेलना भारत के लिए भी कड़ी चुनौती साबित होगा। घरेलू जमीं पर खेलते हुए यह दोनों किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। 

बल्लेबाजी में मेजबान टीम का सबसे बड़ा चेहरा कप्तान जो रूट और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं। इन दोनों के अलावा जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, केटन जेनिंग्स पर भी बल्लेबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी।

टीमें : 

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा ।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
 

Advertisement


TAGS
Advertisement