Advertisement

VIDEO: लाइव मैच में रोहित शर्मा ने जड़ा ऋषभ पंत को थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा विकेटकीपर ऋषभ पंत को हेल्मेट पर मारते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Rohit Sharma Slaps Rishabh Pant On His Head
Cricket Image for Rohit Sharma Slaps Rishabh Pant On His Head (rohit Sharma slaps Rishabh Pant (image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 16, 2021 • 11:22 AM

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक वाक्या हुआ जिसका वीडियो टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपर ऋषभ पंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 16, 2021 • 11:22 AM

यह घटना इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 50 वें ओवर के दौरान हुई जब रोहित शर्मा ने ओली स्टोन का कैच पकड़ा था। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच लिया था। और जब सभी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने के लिए रोहित की ओर दौड़े, तो रोहित पंत को उनके सिर पर पंत को मारते हुए नजर आए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending

सहवाग ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि यह घटना मस्ती में हुई थी और मैच के दौरान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को टपली मारी थी। ऋषभ पंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्हें विकेट के पीछे से भी अक्सर कुछ ना कुछ फनी कहते हुए सुना जा सकता है।

वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है और वह जीत की दहलीज पर है। इंग्लैंड की इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने 482 रनों का लक्ष्य दिया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं।

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को इम्प्रेस किया है। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान कठिन पिच पर उन्होंने 106 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी अश्विन ने अब तक 3 विकेट ले लिए हैं। 

Advertisement

Advertisement