India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है। रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर अग्रेंज बल्लेबाज मैदान पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मैच के दौरान अश्विन को कुछ ऐसा कहते सुना गया जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।
हुआ यूं कि अश्विन की गेंद पर स्टोक्स चकमा खा गए थे। अश्विन ने अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया टीम इंडिया ने उसपर रिव्यू लेने का फैसला किया था। उस वक्त अश्विन को कोहली से कहते सुना गया, 'यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे ये मोहाली में आउट हुआ था। हमें रिव्यू के लिए जाना चाहिए।'
अश्विन कोहली से मोहाली के मैदान पर हुई जिस घटना के बारे में बात कर रहे हैं वो 2016 के दौरान हुई थी। अगर आप 2016 में स्टोक्स के डिसमिसल को देखेंगे तो पाएंगे कि आज की घटना और 2016 की घटना के बीच बहुत ज्यादा समानता थी। उस वक्त स्टोक्स को आउट दिया गया था। इसमें अविश्वसनीय बात यह है कि अश्विन को इतने साल पुरानी बात कैसे इतनी स्पष्ट याद है।
If I heard right during that Review Ashwin told Kohli - "This is how he got out in Mohali and let us go for the review". I looked up Stokes Dismissal in 2016 and it was very similar and Stokes was given out. Incredible how Ashwin remembers dismissals so clearly. #INDvsENG pic.twitter.com/Q6i8wPpNFy
— Gaurav Sundararaman (@gaurav_sundar) February 14, 2021