India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वैसे तो खिलाड़ियो के बीच ज्यादातर मौकों पर दोस्ताना माहौल ही देखने को मिला लेकिन कल के दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऋषभ पंत के साथ बीच मैदान बहस करते हुए देखा गया था।
बहस का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस बात को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं कि आखिरकार ऐसी क्या बात हुई जिसके चलते पंत और इंग्लैंड के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। हुआ यूं कि जब पंत जो रूट के ओवर का सामना कर रहे थे तब उन्हें लग रहा था कि यह दिन का आखिरी ओवर है।
जो रूट ने आखिरी मिनट के खत्म होने से ठीक पहले अपना ओवर पूरा कर लिया और आखिरी ओवर ओली स्टोन से कराया। इस दौरान जेम्स फॉक्स विकेट के पीछे से लगातार ऋषभ पंत से पर कमेंट कर रहे थे। इससे नाराज होकर पंत बल्लेबाजी छोड़कर विकेट के बीच में खड़े हो गए और फॉक्स की ओर देखने लगे।
Dont mess with Rishabh pant pic.twitter.com/9omfnbbtND
— Yatharth gupta (@yoyoyatharth) February 13, 2021