Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

कार्डिफ, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में दोनों टीमें सोफिया गार्डन्स में शुक्रवार को

Advertisement
india vs england second t20i match preview and probable xi
india vs england second t20i match preview and probable xi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2018 • 06:29 PM

इंग्लैंड के लिए हालांकि परेशानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। भारत की बल्लेबाजी उसके लिए दूसरा चिंता का सबब है। मैनचेस्टर में केएल राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बक्खियां उधेड़ी थीं। वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2018 • 06:29 PM

राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में हैं। 

Trending

पिछले मैच में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभावी नहीं रहे थे। उनके हिस्से विकेट भी नहीं आया था। इस मैच में भुवनेश्वर अपना खाता खोलना चाहेंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और पांड्या पर होगा। 

इंग्लैंड की बात की जाए तो उसके पास पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई खासा प्रभाव नहीं छोड़ सका था। बटलर के अलावा मेजबानों के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान इयॉन मोर्गन टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज हैं। 

इन सभी के ऊपर कुलदीप, चहल से निपटने का जिम्मा होगा। 

गेंदबाजी में लियाम प्लंकट, डेविड विले को वापसी करनी होगी। वहीं स्पिन विभाग में मोइन अली और आदिल राशिद को बड़ी भूमिका निभानी होगी। 

टीमें : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव। 

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, डेविड विले।  
 

Advertisement


TAGS
Advertisement