इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
कार्डिफ, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में दोनों टीमें सोफिया गार्डन्स में शुक्रवार को
कार्डिफ, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में दोनों टीमें सोफिया गार्डन्स में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। भारत इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा तो मेजबान के पास यह मैच वापसी का मौका है।
पिछले मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसी को दोहराती है तो इंग्लैंड का वापसी का अरमान ठंड़ा पड़ जाएगा।
Trending
इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है। उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल की जोड़ी हैं। कलाई के स्पिनरों ने इंग्लैंड को पिछले मैच में खासा परेशान किया था। कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
यह जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पूरी सीरीज में परेशानी का सबब होगी। इससे पार पाना मेजबानों की पहली चुनौती है। यह दोनों मध्य के ओवरों में रन भी रोकते है और विकेट भी निकालते हैं। बीते मैचों में भी यह देखने को मिला है।