India vs England Test Record in Edgbaston Stadium: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली निराशाजनक हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब की निगाहें अब 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करने पर होगी। हालांकि गिल एंड कंपनी का राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि दूसरा टेस्ट खेला जाएगा बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में।
एजबेस्टन भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अभेद्य किला है। भारतीय टीम इस स्टेडियम में 58 सालों में टेस्ट क्रिकेट में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। भारत ने इस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 में हार मिली है, और एक मात्र मैच ड्रॉ रहा है, वो भी साल1986 में।
इंग्लैंड के लिए और अच्छी बात ये भी है कि उन्होंने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज भी इस मैदान पर भारत के खिलाफ ही किया है। 2022 में एजबेस्टन में हुए टेस्ट में इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य हासिकर कर टीम इंडिया को मात दी थी।