India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का पारा गर्म कर दिया।
भारत की पारी के दूसरे ओवर के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप कॉर्डन में खड़े बेन स्टोक्स ने लपक ली। बेन स्टोक्स ने कैच पकड़ने का दावा किया। हालांकि, अंपायर स्टोक्स के दावे से आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने थर्ड अंपयार के पास जाने का फैसला किया।
रिप्ले में पता चला कि स्टोक्स के कैच पकड़ने से पहले गेंद जमीन पर आ टच कर गई थी। नतीजतन, अंपायर ने गिल के पक्ष में अपना फैसला दिया। स्टोक्स और उनके टीम के साथी इस फैसले से खुश नहीं दिखे और उन्हें अंपायर से बहस करते हुए देखा गया। इस ड्रामा के दौरान कैमरे भारत की बेंच पर गया जहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बैठे थे।
@ARanganathan72 virat kohli after seeing replay of catch taken by stokes “abe kya chutiya hogaya kya”pic.twitter.com/PFQEZYDzS6
— Kalpesh Mandot (@MandotKalpesh99) February 24, 2021