India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली ने जब इस बात का जिक्र किया कि प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा शामिल नहीं हैं तो इस बात ने फैंस के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को भी निराश किया।
अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने रिएक्ट किया है। सहवाग ने कहा, 'यह कहा गया है कि रोहित शर्मा अगले दो मैचों में ब्रेक लेंगे, लेकिन क्या यह नियम विराट कोहली के लिए भी लागू होता है। एक कप्तान के रूप में, मुझे नहीं लगता कि वह आते और यह कहते कि मैं अगले दो या तीन मैचों के लिए ब्रेक लूंगा। मुझे याद नहीं है कि कप्तान कोहली ने खुद से ब्रेक कब लिया हो।'
वीरेन्द्र सहवाग ने आगे कहा, 'यदि कप्तान ब्रेक नहीं ले रहा है, तो वह दूसरों को ब्रेक कैसे दे सकता है? ब्रेक लेना है या नहीं या उस खिलाड़ी पर निर्भर होना चाहिए। यदि रोहित ने चार टेस्ट खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है और वह फॉर्म में है, तो वह खिलाड़ी वाइट बॉल क्रिकेट में भी उस फॉर्म को ट्रांसफर करने के लिए बेताब होगा।