Advertisement

भारत और आयरलैंड के पहले T20I को लेकर आई बुरी खबर, बुमराह के फैंस को लग सकता है झटका

India vs Ireland 1st T20I Weather Forecast: भारत औऱ आयरलैंड के बीच शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन के द विलेज ग्राउंड में तीन मैच की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें रहेंगी स्टार

Advertisement
India vs Ireland 1st T20I Dublin weather forecast
India vs Ireland 1st T20I Dublin weather forecast (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 18, 2023 • 01:06 PM

India vs Ireland 1st T20I Weather Forecast: भारत औऱ आयरलैंड के बीच शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन के द विलेज ग्राउंड में तीन मैच की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें रहेंगी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर, जो चोट से ठीक होकर करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 18, 2023 • 01:06 PM

बुमराह इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। पहली बार है जब टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी कोई गेंदबाज करेग। इसके अलावा आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से दिल जीतने वाले रिंकू सिंह औऱ जितेश शर्मा इस मुकाबले में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं। 

Trending

हालांकि इस मुकाबले में मौसम खलल डाल सकता हैं। मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार मुकाबले के दौरान बारिश होने की की 67 प्रतिशत संभावना है। यह मुकाबला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे) शुरू होगा। डबलिन में 18 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संभावना है कि बारिश के कारण मैच देर से शुरू हो या फिर खेल के दौरान खलल आए। 

बता दें कि इस सीरीज में युवा चेहरों को मौका दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान सूर्यकुमार को इस सीरीज में आराम दिया गया है। आयरलैंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उप-कप्तान चुने गए हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), मुकेश कुमार, आवेश खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज़ अहमद।

Also Read: Cricket History

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, फिओन हैंड, क्रेग यंग, थियो वैन वोएर्कोम , रॉस अडायर।

Advertisement

Advertisement