India vs Leicestershire: टीम इंडिया और Leicestershire के बीच ग्रेस रोड मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत से ही लय में नजर आ रहे थे। हालांकि, इस लय को वो ज्यादा देर बरकरार ना रख सके और महज 25 रन बनाकर आउट हो गए।रोमन वॉकर द्वारा फेंकी जा रही 16 वें ओवर की तीसरी गेंद को रोहित शर्मा ने बाउंड्री के लिए खींचने की कोशिश की।
इस कोशिश में हिटमैन नााकाम रहे और गेंद हवा में टंग गई। यहां फील्डर ने कोई गलती नहीं की और भारत के कप्तान का कैच लपक लिया। आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी। पुल शॉट रोहित शर्मा की ताकत है लेकिन, यहां पर उनकी ताकत उनकी कमजोरी बन गई।
यह भी पढ़ें: 11 गेंद 4 रन और 5 विकेट, 6 फीट 8 इंच लंबा खूंखार गेंदबाज 'बिग बर्ड'